नर्मदापुरम / साहित्य एवं समाज को समर्पित व्यक्तित्व केप्टिन किशोर करैया के जन्म दिवस के अवसर पर सुविख्यात साहित्यविद एवं सहित्यकारों की उपस्थिति में काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।हरिओम दीक्षित ने बताया की 20 अप्रैल रविवार 2 बजे से होटल वल्लभ विलास पैलेस एस.पी. आफिस के पास नर्मदापुरम मे वरिष्ठ सहित्यकारों मे ऋषि श्रृंगारी, दिनेश प्रभात भोपाल, गिरिमोहन गुरु, नित्यगोपाल कटारे, संतोष नर्मदापुरम, संगीता सरल भोपाल की गरिमामय उपस्थिति मे नगर सहित म.प्र. के अन्य कविगण काव्य पाठ करेंगे। युवा कवि नवीन हरियले ने बताया कि नर्मदा आव्हान सेवा समिति के संयोजक श्री करैया ने पूरे देश में साहित्यिक आयोजन कर परचम लहराया है। आयोजन समिति के सावन कुमार एवं रामेश्वर यादव ने बताया की निःसंदेह वरिष्ठ कवियों की उपस्थिति से आयोजन गरिमामय होगा और दादा करैया जी के जन्म दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम एक अविस्मरणीय पलों में शुमार होगा। इस अवसर मध्य भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत के सुप्रसिद्ध साहित्यिक प्रेरक किशोर करैया केप्टिन का साहित्यकारों व्दारा सम्मान किया जायेगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722