नर्मदापुरम / आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 1 व 2 में सभी आंगनवाड़ी में सामूहिक रूप से मंगल दिवस के आयोजन किया गया। जिसमें बाल चौपाल के दौरान बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया व बच्चों को गिफ्ट भेंट की गई । महिलाओं पोषण पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीता सराठे, पूर्णिमा जोशी, कल्पना श्रोती एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722