इटारसी / पहल स्वास्थ संगठन (PHA) एनजीओ द्वारा छात्रों के लिए इस वर्ष स्कॉलरशिप कार्यक्रम में 4,000 (चार हजार) छात्रों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब व सामान्य वर्ग के परिवार को मदद करता है। संस्था पहल प्रतिभा छात्रवृत्ति कार्यक्रम (PTSE) के माध्यम से छात्रों का चुनाव कर, छात्रों को उनकी शिक्षा में आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का कार्य करती है। जो छात्र स्कूल फीस, ड्रेस, किताब की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह सभी संसाधनों की व्यवस्था पहल स्वास्थ्य संगठन करके देता है। संस्था ने पिछले वर्ष 2024-25 में 1600 (सोलह सौ) बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की थी। संस्था छात्रवृत्ति के साथ-साथ लैपटॉप, वाईफाई टैबलेट व कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। संस्था प्रत्येक पंचायत पर युवा को रोजगार भी प्रदान करेगी। संस्था के संचालक राहुल बैनर्जी ने हमें बताया कि पहल स्वास्थ्य संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा जागरूकता, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करती है। महिलाओं के लिए भी जून माह के मध्य पहल समर्थ योजना का शुभारंभ किया जाएगा। वर्तमान में शिक्षा के लिए पहल प्रतिभा छात्रवृत्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। संस्था इटारसी से ही रजिस्टर एवम कार्यरत है। संस्था का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित एवम आत्मनिर्भर बनाना है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722