टीकमगढ़ । विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में कई दशकों से एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी स्थानीय लोगों की मांग पर भाजपा नेता विकास यादव ने 12 नवंबर 2024 को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से संचार भवन नई दिल्ली में मुलाकात कर ओरछा से निकलने वाली 11107/11108 ग्वालियर बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं 19665/19666 खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ओरछा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज कराए जाने की मांग की थी, जिसपर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा के रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज कराने के लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। श्री सिंधिया के पत्र पर कार्यवाही करते हुए रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने ओरछा रेलवे स्टेशन पर 11107/11108 ग्वालियर बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं 19665/19666 खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज के आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ओरछा को एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दिलाने पर भाजपा नेता विकास यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति समस्त ओरछावासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ओरछा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज होने से यहां आने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।