नर्मदापुरम / दिनांक 22/04/25 को विश्व पृथ्वी दिवस पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा दांगी नर्मदा नदी घाट पर पृथ्वी माता और प्रकृति माता का पूजन अर्चन कर नर्मदा नदी का भी पूजन की गई। उसके पश्चात सभी ने पृथ्वी माता को संरक्षित करने का संकल्प लिया और उसके पश्चात सभी सदस्यों ने पक्षियों को भारी गर्मी में पानी पिलाने के लिए घाट के किनारे लगे वृक्षों पर पानी के सकोरे लटकाए, जिससे कोई पक्षी पानी के कारण प्यासे नहीं रहे और परिषद के सभी सदस्यों ने पर्यावरण को हरा भरा रखने की भी शपथ ली। इस कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक डी एस दांगी अध्यक्ष वंदना शर्मा, सचिव नलिन कुमार पटेल, सेवा संयोजक भरत भदोरिया, वित्त संयोजक अमन दुबे, संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती दुर्गा भदोरिया , संयोजक संस्कार, श्रीमती अमर ज्योति भदोरिया, पप्पू भदोरिया, चंद्रशेखर शर्मा, तोमर, पवन सिंह मौर्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। श्री दांगी ने बताया कि इस कार्यक्रम से शहर के लोगों में पृथ्वी माता को सुरक्षित करने के लिए अच्छा मैसेज गया है और लोगों में जागरूकता आएगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722