पिपरिया / दिनांक 22/04/2025 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ पिपरिया नर्मदापुरम के पदाधिकारी आरिफ अली व कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मुद्दों को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा, मांगे शीघ्र पूरी ना होने पर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने ज्ञापन के जरिए प्रमुख मांगे रखी, जिसमें प्रमुख मांगे विधि पाठ्यक्रम संचालन हेतु पृथक विधि महाविद्यालय और विधि पाठ्यक्रम की मान्यता शीघ्र लायी जावें तथा कुछ वर्ष पूर्व महाविद्यालय कर्मचारी रैकवार बाबु आत्महत्या व मकरंद परिवार आत्महत्या कांड की सीबीआई जांच कराने व आरोपी प्राचार्य डॉ. राजीव महेश्वरी उर्फ नबीरा को शीघ्र पद से हटाने की बात कही। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ पिपरिया से पदाधिकारी आरिफ अली ने बताया कि शहीद भगत सिंह शासकीय पीजी कॉलेज पिपरिया में विधि पाठ्यक्रम निरंतर कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। मौजूदा वर्तमान प्राचार्य डॉ. राजीव महेश्वरी की उदासीनता के चलते विधि पाठ्यक्रम की मान्यता गई है और मौजूदा प्राचार्य पहले से ही विधि पाठ्यक्रम बंद किए जाने की बात भी कहते रहे हैं और प्राचार्य डॉ. राजीव महेश्वरी ने विधि विभाग को हमेशा से सुविधाओं से वंचित रखा है। विधि विभाग में नये सिलेबस अनुसार किताबें उपलब्ध कराने हेतु एन एस यू आई द्वारा पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था। एन एस यू आइ पदाधिकारी आसिफ अली ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को यूजीसी मानदेय दिया जाना चाहिए। साथ ही संगठन ने समय रहते मांगे पूरी न हुई तो चरणबद्ध आंदोलन की बात कही। इतिहास विभाग में शिक्षक की नियुक्ति जावे । ज्ञापन सौंपे जाते समय भारतीय छात्र संघ पिपरिया नर्मदापुरम के पदाधिकारी आरिफ अली, पवन व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722