नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित अंडर-22 बालक वर्ग अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया है। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग ने इस वर्ष दो प्रतियोगिता जीती और वर्तमान में आयोजित एकदिवसीय अंडर -22 बालक वर्ग में भी हमारी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। पहला मैच ग्वालियर से गंवाने के बाद अगले दोनों मैचो को बड़े अंतर से जीता है। जिसमें आज का अहम मुकाबला इन्दौर के होलकर स्टेडियम में शहडोल के खिलाफ खेला गया। जिसमें शहडोल की टीम 48.5 ओवर में 208 रनों पर आल आउट हो गई । नर्मदापुरम के विधान दुबे और राज मेहता ने 3- 3 विकेट लिए वहीं सागर यादव 2 विकेट एवं हर्षित परसाई को 1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए नर्मदापुरम की टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद भी अखिल निगोटे यादव 40 रन और शाश्वत भदोरिया की शानदार 60 रनों की पारी की मदद से लक्ष्य को 29.2 ओवरों में 3 विकेट से विजय प्राप्त की। आज के मैच में अहम पारी खेलने पर शाश्वत भदोरिया को मेन ऑफ द मैच चुना गया। सेमी फाइनल ग्वालियर से डेली कालेज ग्राउंड इंदौर में होगा।
इनका कहना —-
“”””पहला मैच ग्वालियर से हारने के बाद हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जिसके कारण हम सेमीफाइनल में पहुंचे।
*संजय यदुवंशी*, कोच नर्मदापुरम।
“”” नर्मदापुरम संभाग के लिए गौरव का विषय है हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है ।
*सुनील कालोसिया* मैनेजर नर्मदापुरम।