नर्मदापुरम / शिवपुर थाने में पदस्थ ए एस आई रघुनंदन मंसूरे का शुक्रवार की जनरल परेड के लिए आते हुए रास्ते में सिवनी मालवा के पास एक ऑटो वाले ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गये। एंबुलेंस द्वारा उनको संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह जनरल परेड फिर किसी की जान लेगी, जैसा कि पहले इस ग्राउंड पर एक हवलदार की जान गोली लगने से चली गई थी। मिली जानकारी के अनुसार शाम को 8:00 बजे की घटना है, शिवपुर थाने से होशंगाबाद परेड करने के लिए मोटर साइकिल आ रहे थे। शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से जनरल परेड रहती है, क्योंकि शाम को शिवपुर से नर्मदापुरम के लिए कोई साधन नहीं होता और परेड में उपस्थित होना अनिवार्य होता है। परेड के लिए 125 किलोमीटर दूर पचमढ़ी, शिवपुर, बनखेड़ी, उमरधा आदि जगहों से दूर-दूर से परेड पर उपस्थित होने के लिए पुलिस के जवान और निरीक्षक उपस्थित होते हैं। कई बार तो सुबह 6:00 बजे परेड में उपस्थित होने के लिए रात को 3:00 बजे गाड़ी से सफर करते हैं तब सुबह 6:00 बजे समय पर पहुंच पाते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722