नर्मदापुरम / 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय आने वाली है, इस तिथि पर सबसे अधिक विवाह होते हैं, जिसमें बाल विवाह होने की संभावना भी रहती है। इसलिए विगत 2 वर्षों से बाल विवाह बाल मजदूरी बाल तस्करी और बाल एवं शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नर्मदापुरम काम कर रही है। अक्षय तृतिया की तिथि को देखते हुए विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की टीम ने जिले के मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और गिरजाघर में बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई जा रही है तथा बाल विवाह से संबंधित कानून का स्टीकर भी धार्मिक स्थलों पर चश्मा किया जा रहा है। विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के जिला प्रभारी सचिंद्र चौराहे ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए हमने इस साल लगभग ढाई लाख लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाकर जागरूक किया है तथा साथ ही पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों जैसे गरबा, दुर्गा पंडाल , विवाह कार्यक्रम , सम्मेलन , धार्मिक अनुष्ठानों आदि में जा जाकर लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई और जागरूक किया है एवं हमारी संस्था बाल विवाह का पुरजोर विरोध करती है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722