नर्मदापुरम / जय हो समिति द्वारा संचालित मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान ने इस सप्ताह अपने 254वें चरण में प्रवेश किया। यह लगातार 254 सप्ताहों से चल रहा सेवा कार्य समिति की प्रतिबद्धता, जनसहयोग और नर्मदा मैया के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। इस रविवार स्वच्छता सेवियों ने विवेकानंद घाट परिसर की सफाई की, प्लास्टिक व अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर उनका निपटान किया। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनजागरण और नर्मदा संरक्षण का संकल्प है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस पुनीत कार्य से जुड़े और मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे। इस अवसर पर समिति द्वारा स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित भी किया गया। सफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय, रमेश उपरारिया, विशाल बावरिया, संजू प्रजापति, परी उपरारिया, सौरभ वर्मा, अनुराग वर्मा, अजय बावरिया, आदि वर्मा, नमन वर्मा, दीपक कलोसिया, कौशिक बावरिया, सागर पटेल, अभिषेक गुप्ता, रोहित मालवीय उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722