नर्मदापुरम / दिनांक 13 एवं 14 जून को दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम में संम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में नर्मदपुराम ब्लाक के कक्षा 1के एवम दो पढ़ाने वाले 78 शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त 4 मास्टरट्रेनर 1, श्रीमती किरण मलैया 2, श्रीमती संगीता पीपले 3, श्रीमती सुधा साहू,
4, श्रीमती प्रीतिवाला धुर्वे ने कक्षा 1 एवम 2 को गणित बिषय आधारित कठिनाइयों को कैसे दूर करें। बच्चो को किस प्रकार गणित विषय की समझ विकसित हो इस हेतु सभी शिक्षको को बहुत ही रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया ।
प्रथम दिवस सभी शिक्षकों का प्री टेस्ट लिया गया एवं बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की अब तक की यात्रा और राज्य स्तरीय वार्षिक आकलन से प्राप्त आंकड़ों के बारे में अवगत कराया गया संख्या ज्ञान ओर कौशल की समझ एन सीएफ एफ एस और एनसीईआरटी की पाठ पुस्तके शिक्षक संदर्शिका की पाठ योजना को समझना उसका पाठ्यपुस्तक के साथ जुड़ाव निपुणता के लिए अभ्यास क्यों क्या और कैसे फ्लोर गेम्स क्या क्यों और कैसे समेकन बिंदु और प्रश्नोत्तर, द्वितीय दिवस में शिक्षक संदर्शिका का कार्य पुस्तिका के साथ संख्या अवधारणा की समझ और पुस्तिका के साथ जोड़ और घटाओ हासिल के साथ और हासिल के बिना सीखना पाठ पुस्तक शिक्षक संदर्शिका का और पाठ पुस्तक का के साथ जोड़ और घटाव हासिल के साथ और हासिल के बिना सीखना आकलन दैनिक साप्ताहिक आवधिक, लेसन प्लान डेमो अवलोकन और प्रतिक्रिया इसके बाद सभी का पोस्ट टेस्ट लिया गया प्रशिक्षण के दौरान खेल की विभिन्न गतिविधियां बताई गई। भारतीय मुद्रा की पहचान करना, निपुणता दैनिक जीवन की स्थितियों की संख्याओं के जोड़ और घटाव का उपयोग कर पाना बच्चों को जोड़ की अवधारणा सीखना प्रश्नों को हल करने की रणनीति आकलन दैनिक साप्ताहिक आवधिक के बारे में बताया। पाठ पुस्तक शिक्षक संदर्भ का कार्यपुस्तिका के साथ जोड़ और घटाओ अध्यापन के दौरान प्रभाव विकसित करने के लिए किन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। निपुणता के लिए अभ्यास क्यों क्या सत्र के बारे में बताया पाठ योजना के बारे में बताया संख्या ज्ञान और कौशल की समझ कैसे विकसित होगी। इस प्रकार विस्तार से सभी मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रशिक्षक शिक्षकों को गणित की अनेक अवधारणाओं के बारे में बताया साथ ही सांप सीढ़ी फ्लोर गेम कब कहां और कैसे के बारे में उदाहरण देकर स्वयं गतिविधियां कराकर सभी शिक्षकों को बहुत रोचक तरीके से समझाया गया। इस प्रशिक्षण में श्रीमती सपना गोल्हानी बी आर सी नर्मदा पुरम एवं प्रशिक्षण प्रभारी सी बी वशिष्ठ, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम के प्रधान पाठक अखिलेश पाठक, बीएसी परम सुख गढ़वाल, जन शिक्षक के एस वाड़ीवा, कमलेश कटारे, पुरुषोत्तम अहिरवार, संतोष कुमार तनेजा, देवेंद्र खरे, रामभरोस यादव, बिद्या ठाकुर, ज्योति सूर्यवंशी, अरुणा गौर आदि जनशिक्षक उपस्थित रहे। श्री पाठक द्वारा एवं बीआरसी नर्मदा पुरम द्वारा पेय जल व्यवस्था बैठक व्यवस्था एवम अन्य संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ट की गई एवं दिनांक 14 जून को 5:30 बजे पोस्ट टेस्ट लेकर प्रशिक्षण का समापन किया गया। जन शिक्षक के एस वाड़ीवा ने कहा कि आप सभी ने बहुत अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। परन्तु आपने प्रशिक्षण के दौरान जो भी सीखा है वह ज्ञान बच्चो के बीच पहुचे ओर जो गतिविधिया प्रशिक्षण में बताई है, उसका धरातल पर उन बच्चो के बीच उपयोग हो। बच्चे बेहतर तरीके से गणित की समझ को विकसित कर सके तभी हमारा प्रशिक्षण प्राप्त करना सार्थक होगा। आप सभी शिक्षक अपने विधालयो में बच्चो को रोचक और सरल तरीके से गणित विषय को समझाएं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722