नर्मदापुरम / आज शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे उपसंचालक कृषि कार्यालय परिसर में लगा गुलमोहर का पेड़ अचानक गिर गया। वाहन स्टैंड पर रखी एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र हैं कि शनिवार अवकाश होने के कारण ऑफिस में कर्मचारियों की आवाजाही नहीं थी, वरना बहुत गंभीर दुर्घटना घट सकती थी । बारिश प्रारंभ हो गई है ज़मीन गीली हो जाती है जिस वजह से पेड़ की कमजोर जड़ों वाले पेड़ अपने आप गिरने लगते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722