बनखेड़ी / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि में कराए तेरह हितग्राही मूलक एवं पांच सामुदायिक निर्माण कार्यों के भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन पश्चात आज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन धनराज भार्गव की अध्यक्षता में किया गया। सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर धमेंद्र शर्मा द्वारा पंचायत रिपोर्ट कार्ड का वाचन कर ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पंजीकृत परिवारों की संख्या वितरित जॉब कार्ड का विवरण सामाजिक अंकेक्षण अवधि में संपन्न कार्यों की जानकारी से ग्राम सभा को अवगत कराया। ग्राम सामाजिक एनिमेटर धमेंद्र शर्मा ने किए गए कार्यों की सूची का वाचन कर ग्रामीण जनों को वर्ष 23 – 24 में कराए गए तेरह प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों तथा पांच सामुदायिक कार्यों से जिसमें दो सीसी नाली एक तालाब विस्तारीकरण एक जलभराव निर्माण कार्य एक सीपीटी निर्माण कार्य एवं सीपीटी ट्रेंच निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।ग्राम सामाजिक एनिमेटर ने ग्रामीणों को बताया कि इन निर्माण कार्यों पर वर्तमान अवधि तक पांच लाख उन्नयासी हजार 69 रुपए का व्यय हुआ है तथा वर्ष के दौरान तीन लाख छियानवे हजार दो सौ बत्तीस रुपए खर्च किए गए हैं वर्ष के दौरान सात कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है तथा ग्यारह कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है प्रपत्र दो का वाचन कर कुशल एवं कुशल तथा सामग्री पर व्यय किए गए राशि से ग्रामीण जनों को अवगत । ग्राम सभा मे जिला समन्वयक राजेश ठाकुर पिपरिया विकासखंड समन्वयक राजेश ग्यारसे, प्रभारी नोडल अधिकारी प्रदीप पठारिया, सरपंच प्रतिनिधि पंडित कमल किशोर भार्गव, सचिव रघुवीर मिश्रा, ग्राम रोजगार सहायक जसमन पटेल, ग्राम सभा नोडल अधिकारी शिक्षक प्रदीप पटेल, तारा यादव, शिवकुमार, पूरन कहार, मोहिनी यादव, रंजीत मेहरा, मुन्नी बाई, राधा बाई, तुलसी राम, अशोक अहिरवार, आशा उषा कार्यकर्ता ग्राम संपरीक्षा समिति सदस्य एवं ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्राम सभा की कार्रवाई को शिक्षिका श्रीमती भावना सिप्रे ने लिपिबद्ध किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722