टीकमगढ़ । जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर 2025 रविवार के दिन नगर परिषद पलेरा के सभाकक्ष में रबी सीजन 2025-26 में पलेरा जनपद पंचायत के कृषकों को नगद उर्वरक के वितरण व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि रबी सीजन 2025-26 में टीकमगढ़ जिले में पलेरा के लिए खाद वितरण हरपालपुर से आने वाली रैक से आने वाली खाद से किया जाएगा। जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत कृषकों को नगद उर्वरक के वितरण हेतु कृषकों की सुविधा की दृष्टिगत रखते हुये 27.10.2025 से 28.10.2025 तक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को खाद वितरण के पंजीयन एवं टोकन वितरण किये जाएंगे, जबकि खाद का वितरण डबल लॉक पलेरा गोदाम से किया जाएगा। टोकन का वितरण 06 समितियों- आलमपुरा, बन्नेबुजुर्ग, पुरैनिया, पलेरा ,टौरी और सिमराखुर्द से किया जाएगा , इसके साथ ही बखत्तपुरा समिति के कृषक पलेरा , बूदौर समिति के कृषक टौरी तथा कुड़याला समिति के कृषक सिमराखुर्द मे पंजीयन कराकर टोकन ले सकेंगे । बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि पंजीयन केन्द्र में संलग्न समिति के डिफाल्टर सदस्य पंजीयन केन्द्र की समिति में अपना पंजीयन करा सकते है एवं संलग्न समिति के समिति प्रबंधक पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित रहकर पंजीयन में सहयोग करेंगे। पंजीयन हेतु कृषकों को अपनी ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि समिति प्रबंधक, ग्राम सेवक, पटवारी कृषकों से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर ऋण पुस्तिका का परीक्षण कर पात्रता अनुसार खाद की मात्रा का निर्धारण कर टोकन रजिस्टर में अंकित करेंगे, एवं कृषकों के आधार कार्ड की छायाप्रति पर मुहर सहित प्रमाणित करेगे साथ ही मूल ऋण पुस्तिका पर भी अंकित करना सुनिश्चि करेंगे। कृषकों के पंजीयन एवं वितरण व्यवस्था के अंतर्गत सर्वप्रथम 05 एकड़ रकवा से कम के कृषकों को प्राथमिकता से खाद वितरण किया जाये। उसके पश्चात 5 एकड़ से अधिक रकवा वाले कृषकों को खाद वितरण के टोकन वितरण किया जाये। श्री श्रोत्रिय ने किसानों से अपील की है की डीएपी के साथ साथ अन्नदाता और टीएसपी ट्रिपल सुपर फास्फेट बहुत ही उपयोगी खाद है। कृषक सही संयोजन और सही मात्रा में खाद का उपयोग कर फसल से अधिकतम उपज ले सकते हैं। टोकन वितरण के पश्चात जिला प्रशासन की सतत निगरानी में 1 नवंबर से खाद वितरण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री शिवमोहन गिरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री सुनील खटीक, श्री पवन संज्ञा, तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह ठाकुर, किसान संघ के सदस्य, कृषि एवं विपणन व्यवस्था से संबंधित सभी अधिकारी, व्यापारी एवं सहकारी समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

