वन्देमातरम् गायन पर नितिन साईं हाईस्कूल मिसरोद के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डोलरिया से प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट /नितिन साईं हाईस्कूल, मिसरोद के बच्चों ने “वन्दे मातरम्” के गायन में अद्भुत देशभक्ति और सामूहिकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की स्वर लहरियों ने वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
बच्चों की एकता, तालमेल और सुमधुर प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों का हृदय जीत लिया। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
श्रीमती प्रीति शुक्ला जी
(जिला अध्यक्ष भाजपा)
श्री रघुवीर राजपूत जी, श्री राजेश गौर जी, श्री सुनील चौधरी जी, श्री सत्यनारायण परिहार जी, श्री राकेश गौर जी, श्री जितेन्द्र चौहान जी, श्री मुकेश गौर जी, श्री रघुनंदन गौर जी, श्री योगेन्द्र राजपूत जी, श्री नीलेश गौर जी, श्री माखनलाल चौधरी जी
सम्माननीय गणमान्य नागरिक, शाला परिवार एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वंदे मातरम् गायन हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रीति शुक्ला जी (जिला अध्यक्ष भाजपा) ने स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई।
इस पावन अवसर पर संचालक नवीन गौर ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों, शाला परिवार एवं विद्यार्थियों ने मिलकर संकल्प लिया कि *वन्दे मातरम्* की भावना को अपने कर्म, वचन और विचारों में जीवित रखेंगे।
