टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में 25 और 26 अक्टूबर को जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई हुई । जिलेभर में चला कॉम्बिंग गश्त अभियान कानून के भय को सजीव कर गया अपराधियों में खौफ, और जनता में भरोसा दोनों बढ़े। इस सघन अभियान में 417 पुलिस अधिकारी व जवान, 02 एसडीओपी,14 थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीमों ने रातभर गांव-गांव, गली-गली दबिश देकर वारंटियों, संदिग्धों और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा। जिसमे समंस तामील 273,गिरफ्तारी वारंट 38,
स्थायी वारंट 04,जमानती वारंट 199, आदि कार्यवाही की गई वहीं संदेहियों की नाकेबंदी और निगहरानी मे हिस्ट्रीशीटर की जांच 69,शरारती तत्वों पर निगहरानी 105, हाल में जेल से छूटे अपराधी 12 आदि कार्यवाही में लिए गए अवैध शराब माफिया पर कड़ी चोट दर्ज प्रकरण आवकारी एक्ट 34, 34 आरोपियों पर कानूनी शिकंजा, जब्ती कार्रवाई जारी, यातायात अनुशासन पर भी सख्त पहरा जांचे गए वाहन 387,चालान किए गए 111,
वसूला गया जुर्माना 26,700 रुपये,यह दो दिवसीय कॉम्बिंग गश्त न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी बनी, बल्कि जनता के मन में पुलिस पर भरोसा और कानून की गरिमा को और ऊँचा उठा गई पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पित है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। हमारा उद्देश्य है शांति हर घर तक, कानून हर गली तक।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

