टीकमगढ़। खरगापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चंदेरी निवासी देवीदीन विश्वकर्मा की पटैंती भूमि के इमारती लकड़ी के पेड़ गांव के ही कुछ दबंगों ने बलपूर्वक काट लिए हैं जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आवेदन देकर की गई है पीड़ित देवीदीन का कहना है कि दबंग बलपूर्वक मेरे पटैंती भूमि के पेड़ काट रहे हैं और लड़ने झगड़ने को भी आमदा रहते हैं एवं गालियां देकर मारने पीटने की भी धमकी देते हैं पीड़ित देवीदीन ने जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय सहित संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस ओर कार्यवाही की जाए और मेरे स्वामित्व मेरी पटैंती भूमि के पेड़ बचाए जाएं। पीड़ित देवीदीन विश्वकर्मा ने प्रेस को यह लिखित जानकारी दी है। पीड़ित का कहना है कि मैंने इसके पूर्व तहसीलदार को भी आवेदन देकर अवगत कराया था लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब पीड़ित ने जिला प्रशासन की जनसुनवाई में अपनी गुहार लगाई है और न्याय की मांग की है।