टीकमगढ़। पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, कलेक्टर विवेक श्रोतीय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह राजपूत, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेंद्र चाचोदिया तथा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार बंधु, युवा एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को सशक्त करने का संकल्प दोहराया गया तथा उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, सुरक्षा और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।

