टीकमगढ़। सड़क सुरक्षा सिर्फ नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संकल्प है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन में जिलेभर में “ट्रैफिक जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 03 नवंबर 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), टीकमगढ़ में थाना यातायात पुलिस द्वारा एक प्रेरणादायी “सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में थाना यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक कैलाश पटैल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा —
> “सड़क पर सावधानी ही सुरक्षा है। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन की ढाल हैं, इन्हें आदत बनाइए।”
उन्होंने गोल्डन ऑवर, गुड सेमेरिटन स्कीम (राहवीर योजना), सायबर अपराधों के खतरे और उनसे बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का महत्व समझाते हुए उन्हें जागरूकता पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर यातायात प्रभारी ने सहज और प्रेरक शैली में दिया। विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई कि वे स्वयं तो यातायात नियमों का पालन करें ही, साथ ही अपने परिवार, मित्रों और समाज में भी सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाएँ।
इस अवसर पर लगभग 100 विद्यार्थी (55 छात्र एवं 45 छात्राएँ), संस्थान के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जी.एल. दण्डोतिया, पंकज कुमार सोनी, धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, के.एल. कोरी, प्रभात मिश्रा, रवि देवेश, नेहा अहिरवार तथा अतिथि व्याख्यातागण प्रवीण कुमार यादव, रचना असाटी, प्रियंका घनघोरिया, काजुल यादव सहित थाना यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा “सुरक्षित भारत, जिम्मेदार नागरिक” का संकल्प दोहराते हुए किया गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

