टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार दिनांक 08 नवंबर 2025 को महिला सेल की टीम द्वारा ग्राम मोहनपुरा स्थित आदिवासी बस्ती में पहुँचकर वहाँ की महिलाओं और बच्चों के बीच स्नेह और संवेदना के क्षण बाँटे गए। सर्द मौसम की ठिठुरन में जब बस्ती की महिलाएँ और बच्चे गरमाहट की आस में थे तब महिला सेल की टीम ने अपने स्नेह से भरे हाथों से कंबल एवं बच्चों के लिए गरम कपड़े वितरित* किए। बच्चों को फल दिए गए और उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
कार्यक्रम के दौरान टीम की सदस्याओं ने बच्चों के साथ खेला बातें कीं और उनके सपनों को समझने का प्रयास किया। बच्चों ने उत्साह से कहा दीदी फिर से मिलने आइएगा यह सरल वाक्य वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति के दिल को छू गया। महिला सेल टीम ने उपस्थित अभिभावकों को समझाइश दी कि हर बच्चे को शिक्षा का अवसर अवश्य दिया जाए ताकि वे सशक्त भविष्य की ओर बढ़ सकें। इस प्रेरणादायक सेवा कार्य में महिला सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला एवं मानसी तिवारी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में मानवीय संवेदना शिक्षा और सहयोग का सुंदर संदेश देता है कि वर्दी केवल सुरक्षा का प्रतीक नहीं बल्कि समाज के हर कोने में गर्मजोशी और उम्मीद का आधार भी है।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

