टीकमगढ़। भाजपा नेता विकास यादव ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर निवाड़ी जिले में स्थित तारामाई मंदिर में रोप वे बनवाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में श्री यादव ने बताया कि निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बसे सिनौनिया गाँव की डायस्पोर पहाड़ी पर तारामाई का मंदिर स्थित है। मंदिर तक जाने के लिये करीब 436 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं जिस कारण बुजुर्गों और महिलाओं के लिये यह सफर बेहद कठिन होता है। इस कठिनाई को गम्भीरता से लेते हुए 23 जनवरी 2023 को ओरछा में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी ने उक्त मंदिर के लिये भक्तों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रोप-वे बनाने की घोषणा की थी जिससे श्रद्धाओं में खुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते आज दिनांक तक यहां रोप वे का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि यह मंदिर करीब 450 साल पुराना है। यहाँ देवी तारामाई के साथ हनुमान जी, भैरव जी और गणेश जी भी विराजमान हैं। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर चमत्कारिक भी है। मंदिर का महत्व इसलिये भी खास है क्योंकि रघुकुल राजघराने की कुलदेवी के रूप में तारामाई की पूजा होती है, कहा जाता है कि जब महारानी कुँवर गणेश प्रभु श्रीराम की प्रतिमा अयोध्या से ओरछा लाई थी उसी समय उन्होंने इस मंदिर की स्थापना भी कराई थी। श्री यादव की मांग पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तारामाई मंदिर में रोप-वे का निर्माण करवाने में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया है ताकि यह पवित्र स्थल भी धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो सके। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी

