टीकमगढ़, 11 नवंबर 2025 जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन और प्रेरणा से जिले में “युवा जोड़ो अभियान” पूरे उत्साह और जोश के साथ निरंतर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति सही मार्गदर्शन प्रदान करना, उन्हें नशा और अपराध जैसी कुरीतियों से दूर रखते हुए समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन परिसर के खेल मैदान में एक विशेष प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा तथा रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सूबेदार उत्तम सिंह कुशवाह ने प्रतियोगी परीक्षाओं की फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की फिजिकल इंस्ट्रक्टर टीम एवं अनुभवी कोचों ने युवाओं को फिजिकल टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन हेतु आवश्यक टिप्स और प्रशिक्षण के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी। युवाओं को बताया गया कि नियमित अभ्यास, संतुलित आहार, समय प्रबंधन और आत्मअनुशासन ही सफलता की सच्ची कुंजी हैं।
सूबेदार उत्तम सिंह कुशवाह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा — “हर युवा के भीतर अपार संभावनाएं हैं। बस जरूरत है उन्हें सही दिशा और अनुशासन के साथ प्रयास में बदलने की। जब युवा नशा और अपराध से दूर रहकर अपने जीवन का उद्देश्य तय करता है, तभी समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव होती है।”
इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक खलील ख़ान, प्रशिक्षक खेल कोच, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। उपस्थित युवाओं ने पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर बेहतर प्रदर्शन और नशामुक्त, अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया।
“युवा जोड़ो अभियान” के अंतर्गत आगे भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार के संवाद एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवा पुलिस विभाग एवं समाज निर्माण की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

