टीकमगढ़ । राष्ट्र सेविका समिति एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय टीकमगढ़ में भगिनी निवेदिता पर कार्यक्रम किया गया । छात्राओं ने गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं जीवन परिचय और कार्यो के बारे में छात्राओं को बताया गया । जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई । गीत संगीता जैन द्वारा गाया गया कि अगर हम नहीं देश के काम आये,धरा क्या कहेगी,गगन क्या कहेगा । प्रीति चतुर्वेदी ने भगिनी निवेदिता के जीवन पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम द्वारा सभी का आभार व्यक्ति किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी,कैलाश मिश्रा,रूपेश,ग्रामीण स्वाबलंबन समिति से महेश बंशकार,साबिर खान,कु.कनिष्का नामदेव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विधिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जो 09 नबम्बर से 14 नवम्बर तक मनाया जा रहा है । जिसमें सभी स्कूलों कॉलेज में छात्राओं को विधिक सेवा के कार्य सुविधा की जानकारी इस तरह से कार्यशाला के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है । जिला विधिक सेवा से आए जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंसौरिया ने छात्राओं को विधिक सहायता की जानकारी दी साथ ही हेल्पनंबर उपलब्ध कराया । इस अवसर पर राहुल कुमार चतुर्वेदी,सुश्री रागिनी,सुश्री बंदना अहिरवार,डॉ कैलाशचन्द्र कौशल,डॉ अनुभा शर्मा,डॉ ज्योति कौशल,डॉ आर.एस.शुक्ल , खूबचन्द्र अहिरवार,कैलाश कुमार, मनोज कुमार, लल्लू कुशवाहा, दुष्यंत कुमार भास्कर एवं छात्रायें उपस्थित रही। प्रेस को यह तमाम जानकारी विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण झाम ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

