हरदा विधायक एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के लगातार प्रयासों से हरदा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे क्रॉसिंग 195 खिड़कियां फ्लाईओवर 199 बिरंगी 201 मसनगांव कमताडा 204 फ्लाईओवर हरदा 205 उड़ा अंडर पास रोड सभी क्रॉसिंग पर बनेंगे एवं हरदा रेलवे स्टेशन एवं खिड़कियां रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण होगा इस कार्य हेतु विगत 3 माह से लगातार मनी कृषि मंत्री कमल पटेल प्रयास कर रहे हैं विगत दिनों दिल्ली पहुंचकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर हरदा जिले की रेलवे की सभी क्रॉसिंग को को बंद कर फ्लाईओवर करने हेतु आग्रह किया था जिसके परिणाम स्वरूप मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा हरदा का प्रवास किया गया एवं रेलवे आरोपी बनाने हेतु कार्य प्रगति पर है हरदा जिले के सभी रेलवे क्रॉसिंग ओं का सर्वे हो चुका है विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने बताया कि मंत्री जी कमल पटेल के प्रयास से हरदा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण एवं विकास कार्य भी होना तय हुआ है जिसमें प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तारीकरण किया जाना है एवं प्लेटफार्म नंबर 3 पर रेलवे रिफाइंड बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण के साथ ही प्लेटफार्म के ऊपर सुंदरीकरण करके सेट बनाना निश्चित हुआ है इसी प्रकार खिड़कियां में भी रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक का सुंदरीकरण होना सुनिश्चित हुआ है इसके लिए रेलवे में डिजाइन आमंत्रित किए हैं रेलवे अधिकारियों के द्वारा लगातार हरदा का भ्रमण कार्य करके इस कार्य को गति प्रदान की जा रही है इसके लिए हरदा विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है एवं कार्य की गति प्रदान करने हेतु उन्हें हरदा भी आमंत्रित किया है इन विकास भूमि पूजन कार्यहेतू।