प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार जिला नर्मदापुरम की चारों विधानसभा क्षेत्र 136-सिवनीमालवा, 137- नर्मदापुरम, 138 सोहागपुर एवं 139 पिपरिया की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का 5 जनवरी 2023 को अंतिम प्रकाशन कराया जाकर जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिले की चारों विधानसभाओं की निर्वाचक नामावली के 1-1 सेट प्रदान किये जायेंगे। उक्त परिप्रेक्ष्य में 5 जनवरी 2023 को अपराह्न 4 बजे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिले के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।