टीकमगढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री एवं टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 10 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को लाभान्वित कराना ही दिशा की बैठक का मूल उद्देष्य है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयासों से जिले का समग्र विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का जिले मे सफल क्रियान्वयन कर शत-प्रतिषत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को पार करते हुये आने वाले समय में सरकार,जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मिलकर जिले को अग्रणी बनायेंगे। उन्होंने निर्देषित किया कि अगली मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। डाॅ. कुमार ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में किये गये कार्याें तथा पठा से महेन्द्र सागर तालाब एवं वृन्दावन तालाब को जोड़ने वाली नहर के जीणोद्धार कार्य को ठीक बताया। दिशा की बैठक के दौरान तमाम परस्पर चर्चाओं में जिले के चहुओर विकास को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं कीं गईं एवं शासन की योजनाएं और लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर भी जोर दिया गया। इस बैठक के दौरान विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, टीकमगढ़,जतारा,खरगापुर विधायक प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी सहित दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।