प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(हरदा) हरदा जिले में चल रहे कमल युवा खेल महोत्सव 2022- 23 के 15 वे दिन रविवार को कुश्ती, फुटबॉल, तेराकी , शतरंज, कराते, निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न आयु वर्ग के बालक /बालिकाओं के फाइनल मैच हुए। आज के खेले गए फाइनल मैचों शुरू होने से पहले कृषि मंत्री कमल पटेल एवं कमल स्पोर्ट्स क्लब व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।