भोपाल / आज दिनांक 15 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को ऑल इंडिया सैनी माली सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सैनी की सहमति एवं अध्यक्षता में एवं जी पी माली (पूर्व अपर कलेक्टर) अध्यक्ष संयुक्त माली सैनी मरार समाज की उपस्थिति में महात्मा फुले भवन भोपाल में बैठक आयोजित कर अजय सैनी (नर्मदापुरम) को ऑल इंडिया सैनी माली सभा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व राष्ट्रीय महासचिव विनय सैनी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र सौपा गया। अजय सैनी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी का आभार माना एवं संपूर्ण प्रदेश में दौरा कर समाज को एक शूत में बांधने का कार्य करूंगा एवं माता सावित्रीबाई फुले एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर संयुक्त माली सैनी मरार समाज के उपाध्यक्ष गजानन भाटी, प्रेम नारायण सैनी महासचिव, राजेंद्र अम्बाडकर, सचिव रामचरण माने, मधुकर अंबाडकर एवं नर्मदा पुरम के पधारे गए श्री बृजमोहन सैनी, पप्पू सैनी, गोविंदा सैनी, मनमोहन सैनी, राजेश सैनी, देवेन्द्र सैनी, अंकित सैनी, हरीश सैनी, रमित सैनी, कपिल सैनी, आलोक सैनी, अनिल सैनी, शैलेश सैनी, जे पी सैनी, शिवम् सैनी, निकुंज सैनी, अभय सैनी एवं बड़ी संख्या में समाज बंधुगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सैनी ने उनके कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722