प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / ग्राम बड़ोदिया में चल रही भागवत कथा में ग्राम के अलावा आसपास के ग्रामो से भक्तगणों ने कथा का रसपान किया। कथा वाचक आचार्य धनेश प्रांप्नाचार्य महाराज के मुखारबिंद से सैकड़ों भक्तों ने सुनि कथा। जिसका आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग आशीर्वाद से संपन्न हुआ। ग्राम में उत्सव सा माहौल रहा। आज कथा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, उपस्थित संतो, पूज्यगुरुदेव अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। ग्राम बड़ोदिया कला में बुजुर्ग जनों ने बताया कि पिछड़े 30, 40 साल बाद इतना विशाल श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ।