प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / संगत संस्था द्वारा सिवनिमालवा ब्लॉक के ग्राम महुआढ़ाना में मानसिक स्वास्थ्य (अवसाद) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भोपाल से साइको लॉजिस्ट जिज्ञासा पधारीं। जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से ग्रामीणजन से बात की। अवसाद के लक्षण, अवसाद से दूर कैसे रहा जा सके इस पर पूरी चर्चा की । साथ ही संगत संस्था के जिला समन्वयक डॉ. वन्दना शुक्ला ने मानसिक स्वास्थ्य पर संगत संस्था द्वारा नर्मदापुरम जिले में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रिसर्च सहायक विजय भट्ट, रणधीर कुमार, दीप दुबे ने उपस्थित ग्रामीण जन को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनुरागिनी सरयाम ने किया एवं उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा संस्था की आगामी रूप रेखा से परिचित करवाया। मुख्य अतिथि बीएमओ डॉ कांति बाथम रही , लगभग 110 की संख्या में महिलाएं पुरुष बुजुर्ग किशोरी बालिकाएं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।