प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम एचके शर्मा ने शुक्रवार 13 जनवरी को महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी अंतर्गत में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 18/3 एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण अंतर्गत संचाललि आंगनबाड़ी केन्द्र कुलामढ़ी, पथौड़ा एवं पवारखेड़ा वस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित पाई गई। ग्राम कुलामढ़ी में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस कार्यक्रम का अवलोकन किया। आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिश टीकाकरण करने के निर्देश दिए। आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया । साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सभी प्रकार की दवाईयाँ उपलब्ध कराने के निर्देश सेक्टर पर्यवेक्षक को दिए। श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खोलने एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पोषण आहार से लाभान्वित करने तथा विभागीय अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।