प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / मकर सक्रांति के उपलक्ष एवं स्वामी विवेकानंद घाट की 22 वी वर्ष गाठ पर घाट निर्माण समिति एवं नर्मदाँचल युथ क्लब ने खिचड़ी प्रसादी वितरण किया। नर्मदाँचल युथ क्लब के अध्य्क्ष राकेश रघुवंशी ने बताया यह खिचड़ी प्रसादी वितरण विगत 22 वर्षो से स्वामी विवेकानद घाट पर खिचड़ी महा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हजारों श्रदालुओं को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खिचड़ी प्रसादी वितरण किया जाता है। जिसमें राकेश रघुवंशी, उमाशंकर चोबे , राजेश रघुवंशी, शिवा राय, रोहन राय, विक्रांत राजपूत, हर्ष मेहरा, गज्जू गौर, पंकज निमोदा, मोंटी राय, करन परते, तरुण, पवन संतोरे आदि समिति सदस्य शामिल हुये।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722