प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / समस्त मेडीकल लैब टेक. एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज दिनांक 16/01/ 2023 को कोठी बाजार स्थित पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्य 13 सूत्रीय मांग हैं, कि पद नाम परिवर्तन – मेडिकल लैब ऑफिसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफिसर किया जाये। ग्रेड पे 2800/- से 4200/- किया जाये। प्रमोशन चैनल कार्यवाही की जाए। संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितीकरण हो । टेक्नीशियन असिस्टेंट / लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800/- एवं लैब अटेण्डेन्ट का ग्रेड पे 2400/- किया जाये तथा 70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए। नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती । लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जाऐं । रिस्क एलाउन्स एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता । नॉन प्रेक्टिस एलाउन्स, प्राईवेट एवं बेसिक जाँचों के साथ लैब चलाने की अनुमति दी जाये। इस अवसर पर अमृत लाल बगोरा, अनूप जोसफ, अमन सिंह, जी. के. शर्मा, पंकज शर्मा, सुरेश रघुवंशी, राम सराठे, राकेश बुनकर, के. सी. यादव, श्री पिल्लै, हरी सिंह, सुजाता पटोले, पुष्पलता पाल, सुनीता वर्मा, रीना गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।