नर्मदापुरम जगदीशपुर स्थित श्री बड़ा राम मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् नर्मदा महापुराण कथा के तृतीय दिवस राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा जी ने कथा को प्रारंभ करते हुए नर्मदा परिक्रमा के महत्व को बताया और यह भी बताया कि सभी तीर्थ में नर्मदा जी की परिक्रमा सबसे बड़ी है 1780 मील की है यह परिक्रमा सभी प्रकार के पुण्य को प्रदान करने वाली है इस कलयुग में नर्मदा जी की परिक्रमा का बहुत महत्व है मारकंडे जी ने महाराज युधिष्ठिर को इसका महत्व बताया है साथ ही साथ बाणासुर की कथा बाण लिंग की कथा और सुंदर कथा के प्रसंग पर प्रकाश डाला गया कथा के तृतीय दिवस रुचिकर कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए कथा के चतुर्थ दिवस परिक्रमा में पढ़ने वाले सुंदर तीर्थ का वर्णन किया जाएगा कथा का आयोजन पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा जी व श्रीमती मांडवी शर्मा जी द्वारा कराया जा रहा है कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक है

