नर्मदापुरम: 4 नवम्बर 2025
सीबीएम इंडिया ट्रस्ट द्वारा डॉ. नरसिंह गेहलोत (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) के मार्गदर्शन में पोषण एवं दिव्यांगता पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला प्रशिक्षण हॉल, नर्मदापुरम में आयोजितकिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों और हितधारकों के बच्चों, विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के उचित पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में डॉ. नरसिंह गेहलोत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. रश्मि श्रीवास्तव (डायटीशियन) ने संसाधन व्यक्ति के रूप में सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान सुमंत कुमार (प्रोजेक्ट मैनेजर, सीबीएम इंडिया ट्रस्ट) ने बताया कि सीबीएम इंडिया ट्रस्ट ने दो थेरेपी एवं विशेष शिक्षा केंद्र स्थापित किए हैं — एक वैदिक विहार, नर्मदापुरम में और दूसरा बाबई में। इन केंद्रों में 200 से अधिक दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं, जो फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी और विशेष शिक्षा जैसी सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने नवजात शिशुओं की देखभाल और बच्चों के पोषण संबंधी आवश्यक प्रथाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने ऑटिज़्म और अन्य विकासात्मक चुनौतियों से प्रभावित बच्चों के लिए नियोजित आहार के महत्व पर विशेष जोर दिया। डॉ. नरसिंह गेहलोत ने सीबीएम इंडिया ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम में 13 हियरिंग एड, 13 ब्रेल किट, 11 टीएलएम किट, 11 स्मार्ट केन और 6 केएएफओ (KAFO) उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी मदन मोहन वर्मा, सीबीएम इंडिया ट्रस्ट के कर्मचारी डॉ. प्रभा साहू, डॉ. रुखसार बानो, रागिनी वर्मा, वैष्णवी वर्मा, जितेन्द्र कुमार, सुप्रिया थूल, अनिल वर्मा, अरविंद पटेल, धीरज सिंह, अनिल डागुर, नंदल वैष्णव, पप्पू यादव और दीपक चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।


