प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / नर्मदा जयंती के पूर्व साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा तट ग्वाल घाट पर ग्वाल नर्मदा सेना सदस्यों द्वारा मां नर्मदा के पावन जल से विभिन्न प्रकार की दूषित सामाग्री सड़े गले कपड़े, फूल माला, दोना,पन्नी, इत्यादि निकालकर फर्श पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से मां नर्मदा के सभी घाटों सहित नर्मदापुरम को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु आग्रह किया गया तदुपरांत ग्वाल नर्मदा सेना संयोजक सुनील यादव, सहसंयोजक धनराज यादव, सेनाध्यक्ष सुनील यादव,मार्गदर्शक नरेंद्र पटेल (पार्षद), जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री ललित मोहन यादव, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी कपिल यादव,सचिव भूपेंद्र यादव, सहसचिव किशन भदौरिया द्वारा ग्वाल घाट पर बैठक कर 28 जनवरी 22 दिन शुक्रवार को नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस हर्षोल्लास से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया।