प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(हरदा) कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल ने जारी एक बयान में बताया कि आज शनिवार को मां नर्मदा के जन्मोत्सव के अवसर पर दीपकों की रोशनी से मां नर्मदा का नाभि कुंड जगमगाएगा। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा के नाभि कुंड हंडिया घाट पर एक लाख दीपों का भव्य दीपोत्सव एवं महाआरती कार्यक्रम आज शनिवार शाम 05.00 बजे होने जा रहा है। पटेल ने क्षेत्र की जनता से आव्हान करते हुए कहा कि आप भी एक दीपक मां नर्मदा के नाम से अवश्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रज्वलित करें। साथ ही मां नर्मदा से प्रार्थना करें कि हमारा प्रदेश , हमारा जिला, हमारा गांव तरक्की की राह पर अग्रसर हो और प्रदेश के किसानों का कल्याण हो।