प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ जिले का शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सँयुक्त रूप से जिले के कुल 135 हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी स्कूलों के 270 शिक्षकों को आयुष्मान भारत अंतर्गत सभी शिक्षकों को उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहा है । प्रशिक्षण लेने के बाद हर स्कूल में दो ,दो आरोग्य दूत बनेंगे । जिला अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। सभी शिक्षकों को 6 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय की डॉक्टर अनमोल वर्मा द्वारा आरटीआई, एसटीआई इंफेक्शन एवं शाला जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाले कॉमन इंफेक्शन संक्रमण के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा जागरूक कर कैसे सामान्य संक्रमण से रोका जा सकता है इसकी समझाइश दी गई । शनिवार के प्रशिक्षण में केसला, सोहागपुर, सिवनी मालवा के शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान एपीसी वी के तिवारी , नोडल अधिकारी भरत मेहरा , प्रशिक्षु सरिता पाल, के के शर्मा , आर बी पांडे , मंजुला महोबिया सहित अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । जिला प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु सभी सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराई जा रहे हैं । शिक्षकों ने डॉक्टर अनमोल वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722