प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ स्काउट्स एवं गाईडस राष्ट्रीय संस्थान पचमढ़ी में 24 वे अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम का आयोजन 2 से 8 फरवरी 2023 किया जा रहा है। उप निदेशक स्काउट्स वयस्क प्रशिक्षण स्मृति सौरभ राय ने बताया है कि शिविर में बांगलादेश गर्ल गाइड्स, बांगलादेशी स्काउट्स और जापान गाइड्स से लगभग 50 प्रतिभागी और लीडर्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया है कि विदेशी प्रतिभागियों को हमारे देश के स्काउट गाइड और लीडर्स ने भोपाल दिल्ली एवं अन्य स्टेशनों पर पुष्पगुच्छ से पारंपरिक रूप से स्वागत किया। पंचमढ़ी में बांगलादेश, श्रीलंका एवं जापान की टीम पहुँच गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा एवं स्काउट गाइड प्रतिभा कौशल एवं अन्य साहसिक गतिविधियां प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के शिविर संचालक उपनिर्देशक स्काउट्स वयस्क प्रशिक्षण श्री स्मृति सौरभ राय होंगे एवं गतिविधियों का देखरेख श्रीमती बिल्किस शेख इंचार्ज साहसिक कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स की देखरेख में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 2 फरवरी को राष्ट्रीय ध्वज, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज, प्रतिभागी देशों के राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ किया गया।