प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम /आज जिला लैब तकनीशियन संघ की हड़ताल के 22 वे दिन संघ ने माँ नर्मदा में दीपदान कर अपनी 13 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु प्रार्थना की, फिर धरना स्थल पर नारे लगाकर प्रदर्शन किया। सीनियर तकनीशियनो ने बताया कि लैब तकनीशियनों ने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया है। उन्होंने बताया कि मांग नही मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है। इस हड़ताल में जिले के अनूप जोसफ़ जिला अध्यक्ष , जी के शर्मा , अमृतलाल बागोरा, राकेश बुनकर, रीना गुप्ता, अक्षय हेंन्डी , पंकज शर्मा, हरिसिह, आशीष विल्सन , राम सराठे उपस्थित रहे।
Video Player
00:00
00:00