पिपरिया/ प्रदीप गुप्ता /सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत सप्ताहिक कक्षा में विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने सीएमसी एलडीपी कक्षा का औचक निरीक्षण किया एवम विद्यार्थियों को समाज सेवा के गुण सिखाए, छात्र छात्राओं को परीक्षा काल में बच्चो द्वारा आत्महत्या क्यों की जाती है। आत्महत्या को रोकने हेतु सुझाव लिखने का टास्क दिया। तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी एवं जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया ने सभी मेंटर्स एवं नवांकुर संस्थाओं के साथ बैठक कर प्रस्फुटन समितियों के सम्मेलन की कार्य योजना तैयार की। साथ ही कक्षा में स्टॉप कैंसर मिशन के अंतर्गत केरियर काउंसलर श्रीमती राजमती बेस ने कैंसर संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की एवं समाज को कैंसर मुक्त रखने हेतु मार्गदर्शित किया। जिसमे ब्लॉक समन्वयक संतोष नागपुरे, नवांकुर साथ से यशवंत शर्मा, खूबचंद रघुवंशी, महेंद्र पटेल, सोबरनपटेल, ओमप्रकाश पटेल, मोहित बिलास पुरिया, मेंटर्स में यशवंत राजपूत, श्रीमति शिवानी स्वामी, प्रिंस बेलवंशी, शिवम शर्मा, सुश्री आशा रघुवंशी तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।