नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह द्वारा दिनांक 24.04. 2023 को वैठक में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में विकासखंड स्तर के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के ग्रीष्मकालीन खेलों का समर कैंप प्रशिक्षण शिविर दिनांक 05 मई 2023 से 05 जून 2023 तक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। संचालनालय खेल युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर कम से 02 लघु खेल, छोटे जिला मुख्यालय पर 04 बड़े खेल, बड़े जिला मुख्यालय पर 08 खेल तथा संभागीय स्तर पर 15 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में एथलेटिक्स, रोप- स्कीपिंग, व्हॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वास्केटबॉल, हॉकी, हेण्डबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जूडो, कराते, फुराश, ताईक्वांडों, कुश्ती, तीरंदाजी, पॉक्सिंग, रोलर स्पोटिंग, क्रिकेट खेलों के आयोजन किया जाना है एवं विद्यालय स्तर के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर भी खेलों का आयोजन की व्यवस्था की गई है।तवानगर में इसी के चलते हुए शिविर संयोजक प्राचार्य हरीश चोलकर , शिविर सह संयोजक बी पी चौरे पी टी आई मेहरागांव। संस्था के प्रचार प्रसार मीडिया प्रभारी बी पी दुबेजी वरिष्ठ शिक्षक, प्रशिक्षक हेमन्त पटेल एवम नील कंठेश्वर भट्ट, शिविर में सहयोगी वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज अहिरवार आयुष मेशकर, भैयन पटेल, सरपंच जितेंद्र पटेल , विधायक प्रतिनिधि विनय तिवारी मेहरागांव ने उपस्थित होकर वॉलीबॉल के समर केम्प में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शिविर का शुभारंभ किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की। ख़िलाडियो को आवश्यक सहयोग का आश्वासन प्रदान किया एवं संस्था की ओर से बी पी चौरे ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।