भोपाल : अखिल भारतीय लोधी, लोधा, लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रमुख लोकेश कुमार लिल्हारे एडिशनल कमिश्नर से कमिश्नर (Customs & Indirect taxes) के पद पर पदोन्नत हुए हैं । उनकी इस गरिमामयी पदोन्नति पर अखिल भारत के लोधी अधिकारी कर्मचारी एवं लोधी समाज के बंधुओं ने बधाई प्रेषित की हैं साथ ही रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था इटारसी एवं नर्मदा समय समाचार पत्र द्वारा बधाई डॉ प्रताप सिंह वर्मा के द्वारा दी गई हैं । वह इस समय उनके भांजे डॉ मृदुल एमबीबीएस के दीक्षांत समारोह में कजान, रूस की विदेश यात्रा पर हैं ।
नर्मदा समय द्वारा दी गई बधाई के लिए उन्होंने सोशल मीडिया व्हाट्सएप के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि :-
“रूस में होने के कारण मुझसे फ़ोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है । इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी की बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं । इस सेवा में आने के बाद प्रत्येक अधिकारी की यह अभिलाषा रहती है की वह इस पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करें । में कोशिश करूंगा कि देश सेवा के इस पद पर रहते हुए में अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ ।” पुनः हार्दिक आभार