नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक के एस राजपूत, अध्यक्ष अरुण दीक्षित, अशोक दीबोलिया, कार्यालय प्रभारी भागचंद बर्गले, सिख समाज के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र जीत सिंह, कर्मचारी कांग्रेस संघ के जिला अध्यक्ष ओ पी मालवी, हाफिज मोहम्मद असलम भारती, डॉ. मयंक तोमर, लखन रघुवंशी, मोहम्मद अकरम खान ने डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व और अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सप संघ के प्रदेश महामंत्री केएन त्रिपाठी, जमील खान, लाला सोनी, अशोक परसाई, रमेश गोप्लानी, हेमंत शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, जय बाला निगम के साथ ही संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722