ट्रैक्टर की टक्कर से 3 वर्षीय बालिका की मौत पिता गंभीर घायल, उपचार जारी.
बैतूल प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम 12वीं में एक एक्सीडेंट हो गया जहां पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर जा रहे पिता पुत्री के साथ दुर्घटना हो गई,, जिसमें बालिका की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
बताया जाता है कि यह हादसा रविवार शाम 7:00 बजे का है सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पुलिस सूत्रों की जानकारी अनुसार बारहवीं निवासी भीम पाटणकर एवं उसकी 3 वर्षीय पुत्री हिमांशी एक अन्य युवक गौतम के साथ बाइक से ग्राम कुंडी गए थे। वापस लौटते समय कुंडी से बारहवी गांव के बीच एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में भीम पातनकर और बच्ची हिमांशी घायल हो गए घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां 3 वर्ष की बच्ची हिमांशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सोमवार को मृत बच्ची का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच में लग गई है।