डोलरिया से प्रवीण गौर ख़ास रिपोर्ट*शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का राष्ट्रीय सेवा योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ मोहरसिंह हिंडोलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया ।
स्वयंसेवक हर्ष विश्वकर्मा तथा शिवम राठौर बी ए तृतीय वर्ष ने राष्ट्रीय सेवा योजना में किये योगदान एवं महाविद्यालय गतिविधियों की जानकारी विद्यार्थियों को दी ।
सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा राय चौहान ने विद्यार्थियों को सात दिवसीय आवसीय शिविर एवं प्रमाण पत्रों की उपयोगिता बताई । बड़े हर्ष के साथ ही प्रथम वर्ष प्रवेशित विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीयन कराया ।