नर्मदापुरम / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम विकासखंड केसला में नवांकुर संस्था नव अभ्युदय एवं शासन द्वारा जो जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक गाँव गाँव में चलाया जा रहा है, के तहत आज सेक्टर 2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ केसला जनपद के सभागार कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी जनपद पंचायत सीईओ सतीश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में की गयी। उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भविष्य में होने वाले पानी के अभाव और अन्य संबंधित समस्याओं से जागरूक करने हेतु कुछ तथ्यों के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह के द्वारा रखी गई। उन्होंने बताया कि बारिश आने से पहले हमको ऐसी तैयारी करके रखना है कि बारिश के पानी को हम सहेज के रख सकें। इस अभियान के चलते हमें कुआं तालाबों और नालों की सफाई करनी है, तालाबों के चौड़ीकरण और गहरीकरण पर काम करना है, अपने घर के आसपास भी ऐसी व्यवस्था बनानी है कि हमारे घर का जो भी पानी निकलता है उसके लिए एक सोखता गड्ढा हेड पंप या जेट पंप के पास खोदना चाहिए। ताकि वहां पानी का लेवल बरकरार रहे और पानी का अभाव न हो। पर्यावरण को बचाए रखने के लिए जल के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाने पर भी हमें अपना ध्यान देना होगा, ताकि हम पर्यावरण को भी व्यवस्थित रख सके, इस हेतु सभी को शपथ भी दिलवाई गयी कि वो खुद पानी का सही इस्तेमाल करेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722