टीकमगढ़। जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभाराम रोशन के मार्गदर्शन में 09 अप्रैल 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्वअनुभाग टीकमगढ़ लोकेंद्र सिंह सरल की अध्यक्षता एवं खंड चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव डॉक्टर रुचि साहू की उपस्थिति में जिला प्रशिक्षण केंद्र पर बीपीएम,बीसीएम समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आशा पर्यवेक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम राजस्व लोकेंद्र सिंह सरल के द्वारा शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने संस्था पीएचसी
मबई को प्रसव केंद्र के रूप में पुनः सक्रिय करने शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराने को लेकर हितग्राही को प्रेरित करने एवं प्रति कार्य दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन खोले जाने एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सेक्टर व समय सीमा निर्धारित कर प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया घर पर प्रसव की अधिकतम संख्या वाली ग्रामों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड एवं संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए गए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722