नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/श्रीरामलीला महोत्सव समिति के सचिव योगेश्वर तिवारी ने बताया कि समिति की वार्षिक बैठक पं. भवानी शंकर शर्मा, पं. गिरिजा शंकर शर्मा के निवास पर दिनांक 08 सितंबर 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे से आयोजित की गई है जिसमें बैठक के निम्न विषय रहेंगे। गत वर्ष 2023-24 का आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया जावेगा एवं आगामी वर्ष 2024-2025 हेतु व्यय हेतु बजट निर्धारित किया जावेगा । वर्ष 2024-2025 के लिए कार्यकारिणी का गठन। महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा। श्री रामबारात एवं दशहरा उत्सव और रात्रि प्रोग्राम हेतु चर्चा। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जावेगी ।