इटारसी / तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के तत्वाधान में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के सातवें दिन रविवार को भव्य श्री अग्रसेन आनंद मेले का आयोजन स्थानीय अग्रवाल भवन इटारसी में किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पं. गिरजाशंकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा उपस्थित थे। मेला अग्रवाल युवक दल द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें समाज के महिला एवं बच्चों ने बौद्धिक एवं खान-पान स्टॉल लगाए। मेले का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान अग्रसेन की आरती और पूजन के साथ किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अग्रवाल समाज को ऐसे आयोजन करने पर बधाई दी और समाज को सामाजिक सरोकार से जुड़े काम करते रहने की बात कही। मेला संयोजक पवन मित्तल द्वारा बताया गया कि मेले में लगभग 30 स्टॉल बौद्धिक और खान-पान के लगाए गए थे। जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने स्टॉल पर खान-पान का लुत्फ उठाया। साथ ही बौद्धिक खेल एवं माइंड गेम खेल कर मेले का आनंद लिया। मेले में निर्णायक के रूप के डॉ. विवेक चरण दुबे, डॉ. अनिकेत सिंह, सोनाली नवलानी तथा निक्की सोखी उपस्थित थे। वही मंच संचालन हिमांशु दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायको ने मेले के स्टॉल के विजेताओं का नाम घोषित किया। जिसमे खान पान स्टॉल के विजेता महिता अनिल मित्तल तीसरे रहे, वही दूसरा स्थान पर निशा मनोज अग्रवाल तथा पहला अमिता अग्रवाल ने जीता। कार्यक्रम में अग्रसेन जयंती महोत्सव स्वागत अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति संयोजक उमेश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के अध्यक्ष सुरेश राम अवतार गोयल, सचिव गुलाबचंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरि नारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सहित सभी समाजजन उपस्थित थे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722